Edited By Urmila,Updated: 08 Feb, 2025 05:30 PM
![2 gangsters on hunger strike in bathinda central jail](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_26_325039664bathindajail-ll.jpg)
पंजाब की केंद्रीय जेल बठिंडा एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी आपराधिक घटना के कारण नहीं, बल्कि गैंगस्टरों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल की वजह से।
बठिंडा (विजय): पंजाब की केंद्रीय जेल बठिंडा एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी आपराधिक घटना के कारण नहीं, बल्कि गैंगस्टरों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल की वजह से। जानकारी के अनुसार, सुखा काहलवां ग्रुप से जुड़े दो गैंगस्टर गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा और गुरप्रीत सिंह अपनी मांगों को लेकर 22 जनवरी की शाम से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
प्रशासन ने संभाली स्थिति
जेल प्रशासन ने इस मामले की सूचना सिविल प्रशासन को दे दी है। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा ने एसडीएम और डीएसपी सिटी-2 को इन गैंगस्टरों से संपर्क साधने और उनकी काउंसलिंग करने की जिम्मेदारी दी है। हालांकि, अभी तक उनकी भूख हड़ताल के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन प्रशासन जल्द ही इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेगा।
सुखा काहलवां गिरोह से जुड़े हैं दोनों गैंगस्टर
गौरतलब है कि भूख हड़ताल पर बैठे गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा और गुरप्रीत सिंह कुख्यात गैंगस्टर सुखा काहलवां के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। सुखा काहलवां की 2015 में फगवाड़ा-गोरायां क्षेत्र में गैंगस्टर विक्की गौंडर और उसके साथियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
गंभीर आरोप और दर्जनों केस
गैंगस्टर गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा के खिलाफ 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि गुरप्रीत सिंह पर हत्या, लूट और अन्य संगीन मामलों में मुकदमे चल रहे हैं। दोनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस संबंध में लिखित शिकायतें भी दी गई हैं।
भूख हड़ताल खत्म कराने के प्रयास जारी
प्रशासन का कहना है कि जल्द ही जेल अधिकारियों के साथ मिलकर गैंगस्टरों की काउंसलिंग की जाएगी ताकि भूख हड़ताल को समाप्त कराया जा सके। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जेल सुपरिटेंडेंट मनजीत सिंह का कहना है कि हड़ताल खत्म हो चुकी है स्थिति सामान्य है लेकिन दोनो गैंगस्टर अभी भी भूख हड़ताल पर बैठे हुए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here