Punjab : थाने के बाहर बम रखने वाले 2 आरोपी हथियारों सहित काबू, इस आतंकी संगठन से जुड़े तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Dec, 2024 06:07 PM

2 accused who planted bomb outside ajnala police station arrested

अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर बम इंप्लाट करने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने थाने के बाहर बम फैंकने वाले दो आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल व गोला बारूद...

अमृतसर : अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर बम इंप्लाट करने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने थाने के बाहर बम फैंकने वाले दो आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल व गोला बारूद भी बरामद किया है। वहीं पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों के खालिस्तानी आतंकी रिंदा  के साथ सीधे संबंध हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार उक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने फिलहाल दोनों को काबू कर लिया है तथा पूछताछ जारी है, जिसमें कई और खुलासे होने की संभावना है। इस तरह से दोनों की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान आई.एस.आई. समर्थित आतंकी माडयूल को तोड़ने में सफलता मिली है। इस माडयूल को बब्बर खालसा इंटरनैशनल के गुर्गे हरविंद्र सिंह रिंदा और हरप्रीत सिंह हैप्पी पासियां चला रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जशनदीप सिंह निवासी अमृतसर व दूसरा नाबालिग बताया जा रहा है। 

बता दें कि 23 नवम्बर को अजनाला थाने के बाहर बम फैंक कर फरार हो गए थे। जिसके बाद आरोपी सी.सी.टी.वी. में फरार होते दिखे थे। इसके बाद पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। वहीं इस संबध में पुलिस ने आज बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!