Edited By Kalash,Updated: 01 May, 2024 04:27 PM

पटियाला जिले के गांव मुड़खेरा में एक दुखद घटना हुई है। यहां 24 अप्रैल को साइकिल पर स्कूल जा रही 14 वर्षीय लड़की हुसनप्रीत कौर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया।
पटियाला (कंवलजीत): पटियाला जिले के गांव मुड़खेरा में एक दुखद घटना हुई है। यहां 24 अप्रैल को साइकिल पर स्कूल जा रही 14 वर्षीय लड़की हुसनप्रीत कौर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उसे आगे 20 हजार रुपये में बेच दिया गया। यहीं नहीं पैसों के लालच के लिए लड़की की एक 25 साल के युवक से शादी करवा दी गई पर जब परिवार को पता चला कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है तो परिवार ने इसकी शिकायत बख्शीवाल थाना में करवाई। आज 5 दिनों बाद लड़की को एक घर से बरामद कर लिया गया है।
आपको बता दें कि अगवा की गई लड़की का नाम हुसनप्रीत कौर है, जिसकी उम्र महज 14 साल है। उसके परिवार के अनुसार हुसन रोज की तरह साइकिल पर सुबह स्कूल गई थी पर कुछ देर बाद उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया कि उनकी बेटी का साइकिल उनके घर के बाहर खड़ा है और आकर इसे ले जाएं। उसने कहा कि पता नहीं आपकी बेटी कहां चली गई है। इसके बाद परिवार द्वारा थाने में शिकायत की गई तो पुलिस द्वारा बड़े खुलासे किए गए।
पुलिस के अनुसार इस 14 साल की लड़की को पहले तो पैसों का लालच देकर एक महिला (अज्ञात) और अमृतपाल सिंह नाम का व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल पर बैठा कर कहीं ले गए। इसके बाद अमृतपाल सिंह ने अपने बेटे जगतार सिंह के साथ उसकी शादी करवा दी। यह साजिश 4 लोगों द्वारा रची गई थी। इसमें 2 महिलाएं और एक पिता-पुत्र भी शामिल है। उन्हें पुलिस ने काबू कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धारा पिता-पुत्र आई.पी.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here