नशे के खिलाफ "रन फॉर लाइफ" मैराथन ने रचा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, हजारों लोगों ने लिया भाग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jun, 2025 07:56 PM

run for life marathon against drug addiction created a national record

डॉ. सोना थिंद, उपायुक्त, फतेहगढ़ साहिब, और डॉ. हितेंद्र सूरी, अध्यक्ष, रोटरी क्लब सिरहिंद के नेतृत्व में पंजाब सरकार की प्रमुख पहल "युद्ध नशों विरुद्ध" के अंतर्गत “रन फॉर लाइफ” नामक एक ऐतिहासिक मैराथन का आयोजन किया गया।

फतेहगढ़ साहिब : डॉ. सोना थिंद, उपायुक्त, फतेहगढ़ साहिब, और डॉ. हितेंद्र सूरी, अध्यक्ष, रोटरी क्लब सिरहिंद के नेतृत्व में पंजाब सरकार की प्रमुख पहल "युद्ध नशों विरुद्ध" के अंतर्गत “रन फॉर लाइफ” नामक एक ऐतिहासिक मैराथन का आयोजन किया गया। इस पहल ने देशभर में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी संस्थागत भागीदारी का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। यह रिकॉर्ड आधिकारिक रूप से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

इस अभियान में लगभग 3000 लोगों ने भाग लिया, जिनमें 232 संस्थाएं शामिल थीं। इस विशाल आयोजन में समाज के हर क्षेत्र से सहभागिता देखने को मिली – जिसमें 58 स्कूल, 25 कॉलेज और संस्थान, 92 सरकारी विभाग, 26 निजी संस्थाएं और 31 गैर-सरकारी संगठन (NGOs) शामिल थे।

फतेहगढ़ साहिब की यह पवित्र भूमि, जो साहिबज़ादों की शहादत के लिए जानी जाती है, अब एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की साक्षी बन गई। यह सिर्फ एक मैराथन नहीं, बल्कि जागरूकता, एकता और नशा मुक्त समाज के प्रति संकल्प का प्रतीक बन गई।
डॉ. सोना थिंद और डॉ. हितेंद्र सूरी की दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व ने इस अभियान को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। यह आयोजन जिले के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ता है—एक ऐसा अध्याय जो सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बन गया।

राष्ट्रीय रिकॉर्ड प्रमाणपत्र समारोह डॉ. सोना थिंद, उपायुक्त, फतेहगढ़ साहिब के कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे – डॉ. हितेंद्र सूरी (अध्यक्ष, रोटरी क्लब सिरहिंद), रोटेरियन विनीते शर्मा (सचिव), रोटेरियन सुनील बेक्टर (कोषाध्यक्ष), रोटेरियन एडवोकेट सतपाल गर्ग (परियोजना प्रभारी), और सदस्य रोटेरियन योगेश बिंबरा, रोटेरियन शेखर बिथर, रोटेरियन अनिल सूद, रोटेरियन प्रदीप मल्होत्रा, रोटेरियन कमल गुप्ता, रोटेरियन बलवंत सिंह गोगी, रोटेरियन वरुण मांगी, रोटेरियन दलजीत बत्रा तथा सुरिंदर भारद्वाज। यह ऐतिहासिक उपलब्धि पूरे देश को यह संदेश देती है कि नशे के खिलाफ लड़ाई एकजुट होकर लड़ी और जीती जा सकती है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!