Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Mar, 2023 11:43 PM

गांव पहर खुर्द वासी एक व्यक्ति के बेटे को विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ करीब सवा 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर थाना सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर 2 आरोपियों को नामजद किया है।
राजपुरा (चावला, निर्दोष) : गांव पहर खुर्द वासी एक व्यक्ति के बेटे को विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ करीब सवा 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर थाना सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर 2 आरोपियों को नामजद किया है।
गांव पहर खुर्द वासी जय सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि मुनीश कुमार वासी न्यू दशमेश नगर राजपुरा और फारूक आलम वासी दिली ने उसके बेटे हरविंदर सिंह को अमरीका भेजने का झांसा देकर उससे 31 लाख 27 हजार रुपए लेकर भी न तो उसे वहां भेजा और न ही उसकी रकम वापस की।