Edited By Kalash,Updated: 23 Oct, 2024 06:09 PM
मौसम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है व सर्दी की शुरुआत हो चुकी है।
नवांशहर (मनोरंजन): मौसम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है व सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। इस समय न्यूनतम तापमान 19/20 डिग्री पर आ चुका है, जिससे रात के समय ठंड शुरु हो चुकी है। वहीं मंगलवार को प्रदूषण का स्तर पर भी बढ़ा है। हालांकि जिले में अभी तक पराली जलाने के कोई ज्यादा केस सामने नही आए है फिर भी एक्यूआई स्तर बढ़ना सेहत के लिए हानिकारक है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। जबकि न्यूनतम तापमान 18/19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 /35 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत होने के कारण दिन में गर्मी का असर जारी रहेगा। मौसम माहिरों के अनुसार अगले पांच दिनों तक यानि 27 अकटूबर तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान हवा की गति अधिकतम आठ से दस कि.मी प्रति घंटा होगी। इससे वातावरण में स्माग ठहर सकती है। यही कारण है कि पिछले दिनो से एक्यूआई स्तर बढ़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here