बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोग घायल

Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Oct, 2019 09:07 AM

10 people injured in bus and truck collision

गढ़शंकर से श्री आनन्दपुर साहिब मुख्य मार्ग पर कस्बा पोजेवाल सरां के नजदीक आई.आई.टी.टी. कॉलेज सामने एक बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में बस में सवार 10 सवारियां घायल हो गईं।

बलाचौर/पोजेवाल(कटारिया/ किरण): गढ़शंकर से श्री आनन्दपुर साहिब मुख्य मार्ग पर कस्बा पोजेवाल सरां के नजदीक आई.आई.टी.टी. कॉलेज सामने एक बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में बस में सवार 10 सवारियां घायल हो गईं। जानकारी अनुसार प्रात: करीब 9 बजे एक मिनी प्राइवेट बस जो भद्दी साइड से सिंघपुर होती हुई पोजेवाल सरां आ रही थी जब वह कॉलेज नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।

हादसे में एक बच्चे का पैर टूट गया और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हुो गए। घायलों को पी.जी.आई. चंडीगढ़ व नवांशहर में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक परगट सिंह और बस चालक को काबू कर बस व ट्रक को कब्जे में ले लिया।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!