बब्बर खालसा के खिलाफ NIA का Action, रिंदा-लंडा सहित 5 आतंकियों पर रखा इनाम

Edited By Vatika,Updated: 21 Sep, 2023 09:13 AM

nia announces 10 lakh prize for khalistani babbar khalsa terrorists

आतंक का माहौल बनाने के लिए लक्षित हत्याओं के साथ-साथ कानून प्रवर्तन एजैंसियों को निशाना बनाने से संबंधित मामलों में भी वांछित हैं।

पंजाब डेस्क: खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए एन.आई.ए. ने हरविंदर सिंह संधू उर्फ ‘रिंदा’ और लखबीर सिंह संधू उर्फ ‘लंडा’ सहित बब्बर खालसा इंटरनैशनल (बी.के.आई.) के 5 कार्यकत्र्ताओं की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को नकद ईनाम देने की घोषणा की। संघीय एजैंसी ने रिंदा और लंडा पर 10-10 लाख रुपए जबकि परमिंद्र सिंह कैरा उर्फ ‘पत्तू’, सतनाम सिंह उर्फ सतबीर सिंह उर्फ ‘सत्ता’ और यादविंद्र सिंह उर्फ ‘यद्दा’ पर 5-5 लाख रुपए के नकद ईनाम की घोषणा की।

PunjabKesari

राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) के प्रवक्ता ने कहा कि ये 5 आतंकवादी भारत की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाडऩे और पंजाब में आतंक फैलाने के उद्देश्य से बी.के.आई. की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित इस वर्ष की शुरूआत में दर्ज एक मामले में वांछित हैं। वांछित आतंकवादियों पर पंजाब में आतंकवादी हार्डवेयर और नशीले पदार्थों  की  तस्करी  से  और व्यापारियों व अन्य प्रमुख व्यक्तियों  से  बड़े पैमाने  पर  जबरन  वसूली  के माध्यम से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बी.के.आई. के  लिए  धन जुटाने  के  अलावा  आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।  प्रवक्ता ने कहा कि ये आतंकी पंजाब में आतंक का माहौल बनाने के लिए लक्षित हत्याओं के साथ-साथ कानून प्रवर्तन एजैंसियों को निशाना बनाने से संबंधित मामलों में भी वांछित हैं।

प्रवक्ता ने टैलीफोन और व्हाट्सएप नंबर साझा करते हुए कहा कि 5 वांछित आतंकवादियों की गिरफ्तारी से जुड़ी कोई भी विशेष जानकारी नई दिल्ली में एन.आई.ए. मुख्यालय या चंडीगढ़ में एन.आई.ए. शाखा कार्यालय से सांझा की जा सकती है। वांछित 54 आतंकियों व गैंगस्टरों की 2 सूचियां भी जारी : एन.आई.ए. ने देश में आतंकी-गैंगस्टर नैटवर्क समाप्त करने के लिए पिछले वर्ष दर्ज 2 मामलों की जांच में वांछित 54 व्यक्तियों की तस्वीरों के साथ 2 सूचियां जारी कीं। एक सूची में 11 व्यक्तियों और दूसरी सूची में 43 व्यक्तियों के नाम ‘एक्स’ पर सांझा किए गए हैं।  इस सूची में गोल्डी बराड़, लॉरैंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और अर्शदीप सिंह गिल सहित कई वांछित गैंगस्टर शामिल हैं। एजैंसी ने कहा कि यदि किसी के पास उनके नाम पर या उनके सहयोगियों, दोस्तों और रिश्तेदारों  के   स्वामित्व  वाली संपत्तियों/ परिसंपत्तियों/व्यवसायों के संबंध में कोई जानकारी हो तो कृपया सांझा करें।

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!