Edited By Vatika,Updated: 12 May, 2023 07:23 AM

सिद्धू कैंसर-2 स्टेज की मरीज हैं। मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में अप्रैल माह में ऑप्रेशन होने के बाद डॉ. नवजोत कौर की पहली कीमोथैरेपी हुई।
अमृतसर: पूर्व कांग्रेसी मंत्री नवजोत सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के लिए दुआ मांगी है। आपको बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू कैंसर-2 स्टेज की मरीज हैं। मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में अप्रैल माह में ऑप्रेशन होने के बाद डॉ. नवजोत कौर की पहली कीमोथैरेपी हुई। इसके चलते पति-पत्नी ने इससे जुड़े अपने अनुभव अपने ट्विटर अकाऊंट पर सांझा किए।
पत्नी की पहली कीमोथैरेपी के बाद सिद्धू ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जब आप जीवन के अच्छे और बुरे को भगवान की कृपा के रूप में स्वीकार करते हैं तो सबकुछ एक नदी की तरह बहता है…भगवान की इच्छा को प्रस्तुत करना… रजा में राजी…"।

बता दें कि इससे पहले नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए लुक को शेयर किया था, जिसमें वह अपने लंबे बालों को कटवाकर बॉय कट लुक में नजर आई। उसका कहना था कि खुद कैंसर पीड़ित होने के बाद उन्होंने अन्य के दर्द को जाना है, इसी कारण अब अपने लंबे बालों को कटवाकर उन्हें दान किया था।