Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Feb, 2025 07:18 PM

वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम की तरफ से एक और एडवाइजरी जारी की गई है। सूचना में बताया गया कि आश्रम के नाम पर धन उगाही करने वाले लोगों से सावधान रहें।
पंजाब डैस्क : वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम की तरफ से एक और एडवाइजरी जारी की गई है। सूचना में बताया गया कि आश्रम के नाम पर धन उगाही करने वाले लोगों से सावधान रहें।
श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की तरफ से एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया गया कि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम वृंदावन की अन्य किसी भी जगहों पर कोई शाखा नहीं है। आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि, फ्लैट, प्लोट एवं भवन निर्माण आदि की खरीद फरोख्त का कार्य नहीं किया जाता है। आश्रम के नाम पर किसी भी प्रकार का होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, यात्री विश्राम स्थल या विद्यालय नहीं है। आश्रम की कोई गौशाला भी नहीं है। ऐसे में इनके नाम पर पैसे मांगने वाले लोगों से सावधान रहें। श्री हित राधा केलि कुंज ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आश्रम का नाम जोड़कर किसी भी विषय में अगर भ्रमित करता है तो ऐसे व्यक्तियों से सावधान व सतर्क रहें एवं उनके झांसे में न आयें। सही जानकारी के लिए श्री राधा हित केलि कुंज आश्रम के सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से प्राप्त करें।