राशन कार्ड काटने के विरोध में सड़कों पर उतरे मजदूर, किया प्रदर्शन

Edited By Kalash,Updated: 05 Mar, 2023 10:14 AM

workers took to the streets to protest against the cutting of ration cards

नीले राशन कार्ड धारक मजदूरों को सरकारी राशन डिपो पर गेहूं की बजाए परेशानी मिल रही है

मोगा : नीले राशन कार्ड धारक मजदूरों को सरकारी राशन डिपो पर गेहूं की बजाए परेशानी मिल रही है। अमीर लोगों के बने राशन कार्डों के काटने का किसी को कोई ऐतराज नहीं है और इन संपन्न लोगों के नीले कार्ड जरूर काटने चाहिए लेकिन इस आड़ में ज्यादातर मजदूरों के राशन कार्ड काटे गए हैं।

इसके चलते समूचे पंजाब में मजदूरों में सरकार व फूड सप्लाई विभाग के खिलाफ रोष पाया जा रहा है। इसको लेकर आज जी.टी. रोड पर मेन चौक में भारतीय मजदूर संघ के वर्करों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विजय धीर की अगुवाई में सरकार व फूड सप्लाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। इस दौरान अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, मिड-डे-मील यूनियन के कर्मचंद चंडालिया, एल.पी.जी.सी. गैस यूनियन के राम बचन राय, ई-रिक्शा संघ के जसविंदर सिंह, मालवा रेहड़ी वर्कर यूनियन के दर्शन लाल, राजीव भोला, बाबा विश्वकर्मा राज मिस्त्री मजदूर यूनियन के संतोख सिंह के अलावा विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेता उपस्थित थे।

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष विजय धीर एडवोकेट ने पंजाब में 16 लाख राशन कार्ड काटने की निंदा करते कहा कि भारतीय मजदूर संघ अमीर लोगों के गलत बनाए राशन कार्ड काटने का समर्थन करता है लेकिन इस आड़ में मजदूरों के काटे गए तथा काटे जा रहे राशन कार्डों का विरोध करता है।

संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी

धीर ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 24 हजार लाक टन अनाज की कटौती की गई है जबकि यह बात गलत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आम आदमी को ही परेशान कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राशन कार्ड बहाल न किए गए तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर म्यूनिसिपल इम्प्लाइज फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल बोहत, सतनाम सिंह, मेजर सिंह, अनिल जादा, विजय छपरी, छोटा सिंह, रेशम सिंह, गुरमेल सिंह, कमल कुमार, विजय कुमार, गुरचरण सिंह, मनीष कुमार, मलकीत सिंह, करण, सुखदेव सिंह, रिक्की, अमित कुमार, रिंकू, शिवम कुमार, गुरतेज सिंह, रूप सिंह व अन्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!