किसानों की लूट बंद न की तो आने वाले दिनों में होंगे सख्त एक्शन : किसान

Edited By bharti,Updated: 06 Nov, 2018 12:27 PM

farmers tough action coming days punjab news

धान खरीदने के लिए सरकार द्वारा 17 प्रतिशत नमी की शर्त रखने के खिलाफ आज किसान जत्थेबंदियों...

निहाल सिंह वाला, बिलासपुर (बावा, जगसीर) : धान खरीदने के लिए सरकार द्वारा 17 प्रतिशत नमी की शर्त रखने के खिलाफ आज किसान जत्थेबंदियों के आह्वान पर सैकड़ों किसानों, मजदूरों द्वारा राष्ट्रीय मार्ग नंबर-71 पर गांव माछीके में धरना लगाकर 3 घंटे सड़क आवाजाई ठप्प की गई।इस दौरान किसानों ने रोष में आकर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह सैदोके, सौदागर सिंह खाई, बूटा सिंह भागीके, ब्लाक अध्यक्ष गुरचरण सिंह रामा, भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के जुगराज सिंह राजू ने कहा कि किसानों की धान की फसल को मंडियों में रुलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडियों में आढ़तियों, शैलर मालिकों तथा खरीद एजेंसियों के इंस्पैक्टरों की कथित मिलीभगत से किसानों से सैकड़ों पीछे पांच से 10 गट्टे काट तहत लिए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर धान की खरीद में कोई आनाकानी की तो किसान आने वाले दिनों में सख्त एक्शन लेने के लिए मजबूर होंगे।

बधनीकलां (बब्बी):  दाना मंडी बधनी कलां में आज किसानों ने शैलर मालिकों तथा आढ़तियों द्वारा मिलकर धान की के 100 गट्टे पीछे 2 गट्टे और अधिक लिए जाने के लिए लूट के खिलाफ धरना लगाकर अपना रोष जाहिर किया।धरने में भारतीय किसान यूनियन एकता के अमनदीप सिंह अमना, गुरचरण सिंह, बंत सिंह अध्यक्ष, केवल कृष्ण, मंजीत सिंह, जग्गा बासी आदि ने बताया कि नायब तहसीलदार बधनी कलां सुखजीत सिंह बराड़ ने किसानों का धान उठाए जाने का आश्वासन दिलाया था, लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है, लेकिन अब आढ़तियों व शैलर मालिकों द्वारा 100 गट्टे पीछे दो, तीन गट्टे धान के अधिक लेने की लूट मचा दी है, जो किसान दो या तीन गट्टे अधिक नहीं देते उनका धान मंडियों में रुल रहा है। नेताओं ने कहा कि मंडियों में किसानों की इस नाजायज लूट को तुरंत बंद किया जाए।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!