लुधियाना में शुरु हुआ तीसरे चरण की Vaccination का दौर

Edited By Vatika,Updated: 01 Mar, 2021 02:52 PM

third phase of vaccination started in ludhiana

जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाई जा रही वैक्सीनेशन मुहिम का तीसरा चरण आज शुरू हो गया जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने आज दयानंद अस्पताल इस दौर का शुभारंभ किया।

लुधियाना (सहगल): जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाई जा रही वैक्सीनेशन मुहिम का तीसरा चरण आज शुरू हो गया जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने आज दयानंद अस्पताल इस दौर का शुभारंभ किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि किस चरण में 60 वर्ष आयु से अधिक लोग अपना टीकाकरण करा सकेंगे।इसके अलावा 39 वर्ष की आयु से अधिक ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ आवेदन कर वैक्सीन का टीकाकरण करा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क रहेगी जबकि निजी अस्पतालों में उन लोगों को 250 का शुल्क देना होगा इसमें 150 वैक्सीन के होंगे  जबकि 100 अस्पताल के सर्विस राज्य के रूप में लिए जाएंगे। इस टीकाकरण के लिए www.cowin.gov.in पर भी अपना पंजीकरण कराया जा सकता है। अथवा अपना पहचान पत्र लेकर किसी सरकारी अथवा निजी अस्पताल जहां टीकाकरण हो रहा हो स्वयं पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया जा सकता है। वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध होने पर मौके पर ही टीकाकरण भी हो सकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर के नंबर 1507 पर भी संपर्क किया जा सकता है। दयानंद अस्पताल में इस अवसर पर  जिलाधीश के अलावा सिविल सर्जन डॉक्टर सुखजीवन कक्कड़ अस्पताल की माइनिंग सोसाइटी के सचिव प्रेम कुमार गुप्ता मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर संदीप शर्मा तथा वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विश्वमोहन उपस्थित थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!