Edited By Kalash,Updated: 07 Mar, 2023 12:04 PM

अपनी बेटी को मिलकर घर लौट रहे मां-बाप के साथ भयानक हादसा हो गया
खन्ना : अपनी बेटी को मिलकर घर लौट रहे मां-बाप के साथ भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में पिता की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ माता गंभीर रूप से घायल है। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि जब नगर कौंसिल में कार्यरत जीवन लाल (57) पुत्र बख्शीश सिंह निवासी गली नंबर 3 जगत कालोनी खन्ना अपनी पत्नी कांता देवी (54) के साथ मोटरसाइकिल पर अमलोह से अपनी बेटी को मिलने के उपरांत घर वापस आ रहे थे।
वे जैसे ही खन्ना के निकटवर्ती गांव शाहपुर के पास पहुंचे तो एक वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीवन लाल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कांता देवी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। दूसरी तरफ पुलिस ने आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।
उन्होंने दावा प्रकटाते हुए कहा कि जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना को लेकर नगर कौंसिल खन्ना के कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि भेंट की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here