Edited By Kalash,Updated: 31 May, 2023 03:31 PM

पावरकॉम की लापरवाही के चलते गांव ढक्क पंडोरी में बांसों पर लगे बिजली के तारों के नंगे जोड़ कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं
फगवाड़ा (जलोटा): पावरकॉम की लापरवाही के चलते गांव ढक्क पंडोरी में बांसों पर लगे बिजली के तारों के नंगे जोड़ कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसी तरह पावरकॉम द्वारा लगाए गए बिजली मीटरों के खुले, टूटे-फूटे, जर्जर डिब्बे भी दुर्घटनाओं और मौत को खुला निमंत्रण दे रहे हैं।
बता दें कि ढक्क पंडोरी गांव के मैदान में गत दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के दौरान खंभे से टूटकर नाले में गिरे नंगी बिजली की तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई थी। लेकिन पावरकॉम ने इस दुखद हादसे से कोई सबक नहीं लिया है और अब भी गांव की कई गलियों और मुख्य सड़कों पर बांस के खंभों पर लटके बिजली के तारों के नंगे जोड़ मानव जीवन और जानवरों के लिए खतरा बने हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में विभाग को कई बार अवगत कराया गया है और सरपंच के संज्ञान में भी यह मामला लाया गया था लेकिन अभी तक इस जनसमस्या का कोई समाधान ही नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि पावरकॉम विभाग की लापरवाही से अगर अब कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी पावरकॉम की ही होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here