Edited By Kalash,Updated: 07 Apr, 2025 06:13 PM

पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने के उद्देश्य से आज कपूरथला ब्लॉक के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलेर खानपुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल ढप्पई में 23.66 लाख रुपये की लागत से पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन डॉ. हरमिंदर सिंह...
कपूरथला (विपन महाजन): पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने के उद्देश्य से आज कपूरथला ब्लॉक के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलेर खानपुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल ढप्पई में 23.66 लाख रुपये की लागत से पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन डॉ. हरमिंदर सिंह बख्शी, वाइस चेयरमैन, पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन पंजाब द्वारा किया गया। बलेर खानपुर स्कूल में 7.51 लाख रुपये की लागत से साइंस लैब का निर्माण किया गया है। इसके अलावा, 7 लाख रुपये की लागत से क्लास रूम का नवीनीकरण किया गया है। इसी तरह, सरकारी प्राइमरी स्कूल ढप्पई में 7.51 लाख रुपये की लागत से एडमिशन क्लास रूम बनाए गए हैं और 1.66 लाख रुपये की लागत से शौचालयों का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. बख्शी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाकर सरकारी स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के योग्य बनाया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के लिए 12 प्रतिशत बजट रखा गया है।
इसके अलावा, शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए शिक्षा विभाग के 354 प्रिंसिपलों, हेडमास्टरों और शिक्षकों को प्रिंसिपल्स अकादमी, सिंगापुर; नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (NIE) इंटरनेशनल, सिंगापुर की तुर्कू यूनिवर्सिटी, फिनलैंड और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद जैसी संस्थाओं में भेजा गया है। इस अवसर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता, गुरदीप कौर आदि ने स्कूल में पढ़ाई के स्तर में हुए सुधार पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल में उन्हें निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा मुफ्त मिल रही है।

दसवीं कक्षा की छात्रा सशीता शर्मा ने स्कूल में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ाई के लिए माहौल बहुत अनुकूल है। इसी तरह, दसवीं की छात्रा नवजोत कौर ने भी स्कूल में साइंस लैब बनने से पढ़ाई में मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एस.डी.एम. मेजर इरविन कौर, संयुक्त सचिव गुरपाल सिंह इंडियन, उप जिला शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह बट्टू, प्रिंसिपल रविंदर कौर और अन्य मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here