Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Apr, 2025 09:38 PM

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंगलवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के शाहगुंड हाजिन इलाके में तीन लोगों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।
जम्मू डैस्क : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंगलवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के शाहगुंड हाजिन इलाके में तीन लोगों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने शाहगुंड हाजिन में नाका चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनकी तलाशी के दौरान तीन ग्रेनेड, एक मैगजीन और सत्रह राउंड गोलियां बरामद हुईं। इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।