सैंडविच डैकोरेशन प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्नों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 19 Feb, 2020 09:36 AM

teenagers showed their talent in sandwich decoration competition

इनोसैंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारा, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वर्ल्ड के इनोकिड्स प्री-प्राइमरी विंग के नन्हे-मुन्नों ने सैंडविच डैकोरेशन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया।

जालन्धर(रत्ता): इनोसैंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारा, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वर्ल्ड के इनोकिड्स प्री-प्राइमरी विंग के नन्हे-मुन्नों ने सैंडविच डैकोरेशन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में के.जी. कक्षा के बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के सैंडविच तैयार किए और इनमें ग्रीन मॉडल टाऊन में मनप्रीत, काव्या, आरव, शब्द, दिवान, अनहिता, लोहारा में रिहांशी, हर्षित, युवन, मयंक, दैविक, कैंट जंडियाला रोड में हरसाहिब, रीत कौर, हरगुण, वैभव, सुरभि तथा रॉयल वर्ल्ड में हरलीन तथा हरमन कौर ने पहला स्थान जीता। इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर, अल्का अरोड़ा, सोनाली व मीनाक्षी ने नन्हे-मुन्नों के इस प्रयास की सराहना की।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!