Edited By swetha,Updated: 09 Feb, 2019 08:31 AM

कपूर कालोनी दौलतपुरी मोहल्ला निवासी तनवी मेहता सुसाइड केस में पकड़े गए मैथ टीचर नरेश कपूर का आज एक दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर उसे दोबारा माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां जज साहब ने उसे ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए।
जालंधर(महेश): कपूर कालोनी दौलतपुरी मोहल्ला निवासी तनवी मेहता सुसाइड केस में पकड़े गए मैथ टीचर नरेश कपूर का आज एक दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर उसे दोबारा माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां जज साहब ने उसे ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए।
थाना रामा मंडी के प्रभारी इंस्पैक्टर जीवन सिंह ने बताया कि नरेश कपूर के खिलाफ तनवी मेहता के पिता राजेश मेहता के बयानों पर आई.पी.सी. की धारा-306 के तहत केस दर्ज किया गया था और तनवी ने अपने 3 पन्नों के लिखे सुसाइड नोट में भी नरेश कपूर को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इंस्पैक्टर जीवन के मुताबिक पुलिस रिमांड के दौरान भी नरेश ने वही कहा, जो गिरफ्तारी के बाद कहा था।