बर्ल्टन पार्क में पटाखों के स्टाल के लिए आए 308 आवेदनों में से 20 को दिया लाइसैंस

Edited By Vatika,Updated: 19 Oct, 2019 09:14 AM

license given to 20 out of 308 applications for firecracker stall in burton park

बर्ल्टन  पार्क में पटाखों के लिए लगाए जाने वाले स्टालों को लेकर रैड क्रास भवन में ड्रा के जरिए 20 आवेदकों को लाइसैंस देने की घोषणा की गई।

जालंधर(कमलेश): बर्ल्टन  पार्क में पटाखों के लिए लगाए जाने वाले स्टालों को लेकर रैड क्रास भवन में ड्रा के जरिए 20 आवेदकों को लाइसैंस देने की घोषणा की गई। डी.सी. वरिन्द्र शर्मा व पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पटाखों के टैंपरेरी लाइसैंस के लिए 308 आवेदन आए थे, जिनमें से ड्रा के जरिए 20 आवेदकों को चुना गया है।

आवेदन में 2 आवेदक ऐसे भी थे जिनके खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज है, इसी कारण उनकी अर्जी को पहले ही खारिज कर दिया गया था। कागजी कार्रवाई के बाद 2 दिन में लाइसैंस जारी कर दिए जाएंगे। डी.सी. ने लोगों से अपील की कि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए कम से कम पटाखे चलाएं।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!