Edited By Vaneet,Updated: 06 Sep, 2019 05:10 PM

दिल्ली के तुगलकाबाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डी.डी.ए. की तरफ से श्री गुरु रविदास मंदिर...
जालंधर(सोनू): दिल्ली के तुगलकाबाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डी.डी.ए. की तरफ से श्री गुरु रविदास मंदिर को तोड़े जाने को लेकर आज जालंधर के डीसी. दफ्तर के सामने रोष स्वरूप संत समाज और बहुजन समाज के लोगों की तरफ से भूख हड़ताल 5वें दिन भी जारी है।
इस मौके बहुजन समाज के नेताओं और संत समाज के मुताबिक जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती और उनके पास से यदि आज डिप्टी कमिश्नर ने मांग पत्र न लिया तो कल से डिप्टी कमिश्नर के घर के बाहर धरना प्रदर्शन उस समय तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती।