स्वैच्छिक रूप से बनने वाले हैल्थ वालंटियर्ज की मदद लेगा स्वास्थ्य विभाग

Edited By Bhupinder Ratta,Updated: 18 Oct, 2019 09:27 AM

health department will take help of health volunteers

हैल्थ वालंटियर्ज द्वारा दी गई सूचना पर होगी तुरंत कार्रवाई : सिविल सर्जन

जालंधर(रत्ता): लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने स्व-इच्छुक हैल्थ वालंटियर्ज बनाने के लिए फुट सोल्जर प्रोग्राम शुरू किया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर चावला ने वीरवार को अपने दफ्तर में सभी प्रोग्राम ऑफिसर्ज के साथ बैठक की।

उन्होंने बताया कि 16 से 30 वर्ष तक के नवयुवक स्वैच्छिक रूप से स्वास्थ्य विभाग के हैल्थ वालंटियर्ज बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना नाम वैबसाइट पर रजिस्टर करवाना होगा। डा. चावला ने बताया कि रजिस्टर्ड हैल्थ वर्कर्ज अपने क्षेत्र में मां व बच्चे की मौत, नशे की ओवरडोज से होने वाली मौत, अधूरे टीकाकरण, पोलियो, टी.बी. इत्यादि के केस तथा अन्य चिकित्सा सुविधाओं संबंधी ऑनलाइन सूचना विभाग को देंगे। उन्होंने बताया कि हैल्थ वालंटियर द्वारा मिली सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी और जो झूठी सूचना देगा उसकी रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दी जाएगी।

बैठक में सहायक सिविल सर्जन डा. गुरमीत कौर दुग्गल, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुरिन्द्र कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा, डी.एच.ओ. डा. एस.ए. नांगल सहित कई एस.एम.ओ. उपस्थित थे।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!