Edited By Mohit,Updated: 24 Jul, 2020 06:15 PM
आदमपुर व आसपास के गांवों में कोरोना केस बढऩे के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल लेने.................
मंडी आदमपुर (गोयल): आदमपुर व आसपास के गांवों में कोरोना केस बढऩे के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल लेने की प्रक्रिया में भी तेजी ला दी है। शुक्रवार को सब्जी मंडी में विभाग की टीम ने 93 लोगों के सैम्पल लिए है। आदमपुर नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार की देखरेख में विभाग की टीम ने ये सैम्पल लिए है।
टीम में शामिल डा.सुनील भाटी, स्टाफ नर्स कौशल्या व सुदेश, ए.एन.एम. शर्मिला, आशा वर्कर्स कमलेश, अंजू, सरोज सहित अनेक स्टाफ कर्मी शामिल थे। एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा अलग-अलग एरिया में जाकर सैम्पल लिए जा रहे है। आदमपुर में अब तक 1,000 से ज्यादा सैम्पल लिए जा चुके है। टीम द्वारा लिए गए सैम्पलों की रिपोर्ट तीसरे दिन आती है। वहीं सैम्पलिंग प्रकिया तेज होने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है।