प्रसिद्ध क्रिकेट कोच रजिन्द्र सिंह ने लिखी अपनी तीसरी किताब ‘पहलवान करतार सिंह’

Edited By swetha,Updated: 12 Dec, 2019 02:59 PM

book release

क्रिकेट के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को प्रशिक्षिण देने वाले प्रसिद्ध क्रिकेट कोच रजिन्द्र सिंह ने अपनी तीसरी किताब ‘कुश्ती के महाबली पहलवान करतार सिंह’ के नाम से लिखी है।

जालंधर(पुनीत): क्रिकेट के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को प्रशिक्षिण देने वाले प्रसिद्ध क्रिकेट कोच रजिन्द्र सिंह ने अपनी तीसरी किताब ‘कुश्ती के महाबली पहलवान करतार सिंह’ के नाम से लिखी है। इस किताब में उन्होंने अपनी आंखों से देखे गए कुश्ती के खेल का उल्लेख किया है जोकि कुश्ती के खिलाडिय़ों व इससे जुड़े लोगों के लिए कई अहम जानकारियां हैं। 

1965 से 1995 तक डी.ए.वी. कालेज में क्रिकेट कोच के रूप में सेवाएं देने वाले रजिन्द्र सिंह ने नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में क्रिकेट व वालीबाल के कोच, नार्थ जोन रणजी ट्राफी के लिए 4 साल पंजाब का प्रतिनिधित्व करना, 12 साल पंजाब क्रिकेट एसो. का महासचिव रहना, 12 साल पंजाब क्रिकेट एसो. की चुनाव कमेटी का मैंबर रहना, 40 साल फुटबाल/ वालीबाल/ कुश्ती व कब्बड़ी मैचों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कमैंटरी करने सहित कई मुकाम हासिल किए हैं।  

इससे पहले वह 2 पुस्तकें ‘पंजाब क्रिकेट एसो. के झरोखे से’,  ‘क्रिकेट कैसे खेलें’ लिख चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रजिन्द्र सिंह घई, वेद राज, विक्रम राठौर, अमरजीत के.पी., भुपिन्द्र जूनियर को तैयार किया है। इसी तरह से उन्होंने रणजी खिलाड़ी राकेश राठौर, दविन्द्र अरोड़ा, अरविंद अबरोल, नीरज कमल, रणबीर शैली को ट्रेङ्क्षनग दी थी। उन्होंने कहा कि किताब लिखने का उनका क्रम भविष्य में भी जारी रहेगा। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!