जालंधर(बुलंद): दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुओं के मूल्यों में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी की जालंधर इकाई की ओर से पंजाब सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जिलाधीश कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन कर धरना दिया गया। इस मौके पार्टी वर्करों व नेताओं ने खाली पीपे बजा कर सरकार के कान खोलने का प्रयत्न किया। इस मौके जिला प्रधान डा. शिवदयाल माली, डा. संजीव शर्मा व एड. कशमीर सिंह ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकारें महंगाई पर नियंत्रण पाने में असफल रही हैं। आमजन महंगाई के कारण बदहाल हो चुका है। इस मौके पार्टी नेताओं ने ए.डी.सी. जसबीर सिंह को एक मांग-पत्र सौंपा और सरकार से महंगाई कम करने की मांग की। इस मौके इंद्रवंश, अमृतपाल, लखबीर सिंह, आई.एस. बग्गा, विकास ग्रोवर, सुभाष भगत, मुख्तयार सिंह, गुरिन्द्र गिंदा, राकेश मट्टू आदि भी मौजूद थे।
कै. अमरेन्द्र पर दोगली गेम खेलने के लगाए आरोप
NEXT STORY