Edited By Kalash,Updated: 16 Mar, 2023 12:43 PM

मोहल्ला दीपनगर के एक नौजवान द्वारा एक लड़की से तंग आकर कोई जहरीली चीज खाकर आत्महत्या किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है
होशियारपुर : मोहल्ला दीपनगर के एक नौजवान द्वारा एक लड़की से तंग आकर कोई जहरीली चीज खाकर आत्महत्या किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक की पहचान मोहल्ला दीप नगर के दिनेश कुमार (21) के रूप में हुई है जोकि एक दुकान पर काम करता था। पुरहीरां पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक के भाई सौरव ने बताया कि उसके भाई बलवीर कालोनी में रहने वाली एक लड़की बहुत परेशान करती थी। उसने उसके साथ मैरिज की थी अथवा नहीं इस बारे में उसे पूरी जानकारी नहीं है। अगर की भी थी तो घरवालों की राय के विपरीत की थी तथा दोनों के बीच झगड़ा होने के चलते युवक ने आज कोई जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली।
उसका भाई अक्सर बताता था कि उसे लड़की बहुत परेशान करती है। पुरहीरां पुलिस चौकी के अधिकारियों ने बताया कि वह नाके पर मौजूद थे तो मृतक के भाई ने घटना की सूचना दी। मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here