खड़े ट्रक में छोटा हाथी टैंपू टकराया, 1 की मौत

Edited By Mohit,Updated: 20 Jul, 2019 05:44 PM

batala hindi news

बटाला गुरदासपुर रोड़ पर अडडा उदोवाल के निकट छोटा हाथी टैंपू खड़े ट्रक में टकराने से एक व्यक्ति की मौत और एक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

बटाला (सह): बटाला गुरदासपुर रोड़ पर अडडा उदोवाल के निकट छोटा हाथी टैंपू खड़े ट्रक में टकराने से एक व्यक्ति की मौत और एक के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

जानकारी अनुसार अक्रम पुत्र शाम हांडा निवासी बहादरगंज, खुशीपुर नगर यू.पी हाल निवासी अमृतसर जो कबाड़ का काम करता है और आज अपने दोस्त ईमरान से छोटा हाथी टैंपू नंबर पी.बी. 02 बी.आर. 9558 पर सवार होकर गुरदासपुर से वापिस आ रहा था जब वह अडडा उदोवाल के निकट पहुंचा तो रास्ते में एक ट्रक ड्राईवर ट्रक नंबर आर.जे. 31 जी.ए. 8609 सड़क किनारे रूका कर ढाबे से चाय पी रहा था कि अचानक टैंपू चालक को नींद आ गई, जिससे टैंपू ट्रक के पीछे टकरा गया, जिससे अक्रम की मौके पर मौत हो गई, जबकि ईमरान घायल हो गया और ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया, घायल ईमरान को तुरंत 108 एम्बुलैंस कर्मचारी सुखजिन्द्र और सिमरन सिविल अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उसको अमृतसर रैफर कर दिया। इस संबंधी थाना सदर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी कार्रावाई आरंभ की।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!