भाखड़ा से पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज दरिया में पानी का स्तर बढ़ा

Edited By Vaneet,Updated: 17 Aug, 2019 06:47 PM

water level rises in sutlej river after release of water in bhakra

फिरोजपुर सीमावर्ती गांवों के सतलुज दरिया के साथ लगते लोगों की पानी....

फिरोजपुर(कुमार,मनदीप): फिरोजपुर सीमावर्ती गांवों के सतलुज दरिया के साथ लगते लोगों की पानी का स्तर बढऩे से चिंताएं बढऩे लगी हैं, क्योंकि जैसे-जैसे पीछे से तेजी के साथ पानी छोड़ा जा रहा है, वैसे-वैसे दरिया के साथ लगते सीमावर्ती कई गांवों में पानी घूसने की आशंकाएं बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग की ओर से पंजाब में 48 से 72 घंटे तक तेज बारिश होने की दी गई चेतावनी के बाद दरिया के पास रह रहे लोगों में चिंता का माहौल है। इस एरिया के किसान जसबीर सिंह, मलकीत सिह, दर्शन सिंह और काबल सिंह ने कहा कि जिला फिरोजपुर प्रशासन और सिंचाई विभाग को ऐसे हलातों में लोगों की मुश्किलों को समझते पीछे से तेज आ रहे पानी को पाकिस्तान की ओर छोडऩा चाहिए, क्योंकि अगर पानी पूरे बहाव के साथ आागे नहीं छोड़ा गया तो दरिया के साथ लगते गांव पानी में डूब सकते हैं और किसानों की खेतों में खड़ी फसल तबाह हो सकती है।

PunjabKesari
दूसरी और संपर्क करने पर डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर चंद्र गैंद ने बताया कि जिला फिरोजपुर प्रशासन की तरफ से पंजाब में बारिश होने की मिली सूचना के बाद सतलुज दरिया के साथ लगते गांवों के लोगों को चौकस रहने कहा गया है और लोगों से अपील की गई है कि लोग एक-2 दिन अपने घरों को छोड़कर न जाएं, क्योंकि भाखड़ा से गत सांय पानी छोड़ा गया है और पानी का बहाव भी काफी तेज है। डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर ने कहा कि बारिश के अलर्ट और भाखड़ा से छोड़े जा रहे पानी के बहाव को देखते लोग एक-2 दिन अपने घरों के पास रहें। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए जिला फिरोजपुर प्रशासन की तरफ से हर तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

PunjabKesari

बोट्र्स व डाईवरों के उचित प्रबंध हैं और जिला फिरोजपुर के सभी एसडीएम प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं। चंद्र गैंद ने बताया कि उनके कार्यालय में जिला स्तर का फल्ड कंट्रोल रुम बनाया गया है, जोकि 24 घंटे लगातार काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए चारा, दवाईयां, रहने के लिए टैंट, लोगों के लिए एमरजैंसी में राशन आदि उचित प्रबंध किए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर ने कहा कि लोग अफवाहों पर विश्वास न करें और झूठी अफवाहें न फैलाएं।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!