Edited By Mohit,Updated: 24 Mar, 2020 07:36 PM

एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस को लेकर अवश्य सेवाओं को लेकर जरूरत है तो..............
जलालाबाद (सेतिया, सुमित): एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस को लेकर अवश्य सेवाओं को लेकर जरूरत है तो वहीं वित्तीय सहयोग की जरूरत है और वहीं जरूरत के समय पूर्व सांसद शेर सिंह घुबाया ने पहल कदमी करते हुए अपनी एक माह की सांसद कोटे की पेंशन राशि मुख्यमंत्री कोरोना राहत फंड में जमा करवाने की घोषणा की है।
बातचीत करते हुए शेर सिंह घुबाया कि इस संकट की घड़ी में देश के प्रत्येक जिम्मेवार नागरिक को सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए तांकि अस्पतालों में सेवाएं बेहतर हो सके। उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की कि वे कर्फ्यू का पूरा सहयोग करें और घरों में ही रहें। उन्होने कहा कि देखने में आ रहा है। कई लोग नियमों के विपरित घूम रहे हैं और पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है जबकि ये हमारी खुद की जिम्मेवारी है कि हम प्रशासन के निर्देशों का अच्छी तरह पालन करें और खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ परिवार को सुरक्षित रख सकें।