Edited By Urmila,Updated: 13 Jul, 2024 03:54 PM
एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर उसके परिवार वालों से 15 लाख रूपए ठगने का मामला सामने आया है।
फिरोजपुर (मल्होत्रा): एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर उसके परिवार वालों से 15 लाख रूपए ठगने का मामला सामने आया है। डीएसपी स्पैशल क्राईम सुरेश कुमार ने बताया कि रणजीत सिंह गांव भंबा लंडा ने शिकायत दी है कि वह अपने बेटे परमजीत सिंह को विदेश भेजने का इच्छुक था। इसके लिए उसने इमीग्रेशन सैंटर चलाने वाले कुलदीप सिंह और उसकी पत्नी सिमरणजीत कौर निवासी बरगाड़ी के साथ संपर्क किया। इन दोनों ने उसे इस झांसे में ले लिया कि वह पहले भी कई युवकों को विदेश भेज चुके हैं। उनकी बातों में फंसकर पीड़ित ने विभिन्न समय पर उन्हें 15 लाख रूपए दे दिए। शिकायतकर्ता के अनुसार पैसे देने के बावजूद जब उक्त लोगों ने उसके बेटे को न तो विदेश भेजा और न ही उसके पैसे लौटाए तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। डी.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और मानव तस्करी एक्ट के तहत पर्चा दर्ज करने के बाद अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here