जीरा(अकालियांवाला, गुरमेल): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की अगुवाई में आज किसानों, मजदूरों व महिलाओं ने 16 देशों के साथ कर-मुक्त व्यापार समझौता करने के विरोध स्वरूप मोदी सरकार के विरुद्ध रोष मार्च करते हुए शेरां वाला चौक में मुकम्मल जाम लगाकर मोदी सरकार का पुतला फूंककर जोरदार रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन दौरान इकट्ठ को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू, जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह कल्लीवाला, अमनदीप सिंह कच्चरभन्न, रछपाल सिंह गट्टा बादशाह तथा सुखवंत सिंह लोहका ने कहा कि 16 देशों के एशिया-प्रशांत कर मुक्त व्यापार समझौते से भारत तुरंत बाहर आए।
किसान नेताओं ने मोदी सरकार की विरोधी नीतियों तथा अमरीकी साम्राज्य के दबाव में पूरी तरह से तबाह करने की नीति के खिलाफ आर-पार का संघर्ष शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि विश्व व्यापार संस्था व विश्व बैंक के दबाव में मोदी सरकार 15 देशों के साथ कर-मुक्त व्यापार समझौता कर चुकी है,जिससे भारत व पंजाब का किसान, दुकानदार व छोटा व्यापारी वर्ग पूरी तरह से तबाह हो जाएगा। इस मौके पर अंग्रेज सिंह बूटेवाला, बलजिन्द्र सिंह तलवंडी नेपालां, सुखवंत सिंह, सुरिन्द्र सिंह, मैहताब सिंह कच्चरभन्न, लखविन्द्र सिंह, कश्मीर सिंह, रंजीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरफूल सिंह, लखविन्द्र सिंह, जसविन्द्र सिंह, कैप्टन नछत्तर सिंह, बलराज सिंह आदि मौके पर हाजिर थे।
धार्मिक संस्थाओं के सम्मान समारोह दौरान जलालाबाद से पंजाब केसरी प्रतिनिधि हरीश सेतिया...
NEXT STORY