टीचर ने छात्रा को लोहे की पाइप से पीटा, पहुंच गया अस्पताल

Edited By Updated: 26 Nov, 2015 11:42 AM

teacher beaten student

गांव वाड़ा कृष्णपुरा में सरकारी प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका ने चौथी कक्षा में पढ़ते नन्हे बच्चे को इतना पीटा ..

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): गांव वाड़ा कृष्णपुरा में सरकारी प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका ने चौथी कक्षा में पढ़ते नन्हे बच्चे को इतना पीटा कि बच्चे को माता-पिता द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए बच्चे के पिता हरचरन सिंह ने बताया कि उसका बेटा अरमान सिंह चौथी कक्षा में पढ़ता है। उसको मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मैडम जसवीर कौर द्वारा बेरहमी से लोहे की पाइप से पीटा गया, जिस कारण उसको दोदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाना पड़ा। 

उन्होंने बताया कि बच्चे के सिर में गंभीर चोट लगी हुई है व पीठ पर भी पाइप के निशान हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे ने स्कूल का कार्य नहीं किया था। बच्चे के पिता ने कहा कि वह मिस्त्री का कार्य करता है व सरकारी स्कूल में ही बच्चे को पढ़ा सकता है परंतु अब डर लगता है। उन्होंने मांग की कि उक्त अध्यापिका के विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाए।

जब इस संबंधी स्कूल के हैडमास्टर मंगा सिंह से बात की तो उनका कहना है कि वह अपनी कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहा था तो मैडम ने बताया कि जब वह पाइप कक्षा के बाहर की ओर फैंक रही थी तो बच्चा आगे आ गया जिससे यह हादसा हुआ। 

उन्होंने कहा कि उसे और जानकारी नहीं है, जबकि मैडम जसवीर कौर से बात की तो उन्होंने कहा कि आपस में बच्चे लड़ रहे थे जिस कारण बच्चे के चोट लग गई और बच्चा घायल हो गया। उन्होंने बच्चे को पीटने से इंकार किया। जब इस संबंधी चौकी इंचार्ज हरविंद्र पाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि बच्चे के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं और जांच के उपरांत ही बनती कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!