Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Sep, 2024 08:23 PM
चंडीगढ़ में आज शाम हुए ब्लास्ट को लेकर नया खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के सैक्टर 10 स्थित जिस कोठी पर बम धमाका हुआ है, वह पंजाब पुलिस के एक पूर्व आफिसर की बताई जा रही है।
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में आज शाम हुए ब्लास्ट को लेकर नया खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के सैक्टर 10 स्थित जिस कोठी पर बम धमाका हुआ है, वह पंजाब पुलिस के एक पूर्व आफिसर की बताई जा रही है। वहीं घटनास्थल पर सी.सी.टी.वी. को चैक करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि ब्लास्ट करने वाले संदिग्ध आटो में आए थे। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आज शाम 5.30 उन्हें सूचना मिली कि चंडीगढ़ के सैक्टर 10 में जोरदार ब्लास्ट हुआ है, जिसके बाद वह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे देखा कि एक प्रैशर टाइप ब्लास्ट हुआ है, जिस कारण घर के शीशे व गमले टूट गए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल इस मामले में आगे की तफ्तीश जारी है। हमारी टीमें सुराग जुटा रही हैं। जो भी इस बारे नई अपडेट होगी, अवगत करवा दिया जाएगा।
बता दें कि आज शाम करीब 5.30 बजे चंडीगढ़ के सैक्टर 10 स्थित कोठी नं. 575 में जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते घर के शीशे व गमले तक टूट गए। वहीं धमाके के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया तथा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा व बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा तथा मामले की छानबीन जारी है।