वाहन चोरी करने व पर्स छीनने वाले 7 आरोपी काबू, बरामद हुआ ये सामान

Edited By Kalash,Updated: 26 Jan, 2023 01:57 PM

7 accused of stealing vehicles and snatching purses were arrested

वरिष्ठ पुलिस कप्तान राजपाल सिंह संधू ने बताया कि लूटपाट व अन्य वारदातें करने वाले तत्वों पर काबू पाने के लिए तेज की गई

फरीदकोट : वरिष्ठ पुलिस कप्तान राजपाल सिंह संधू ने बताया कि लूटपाट व अन्य वारदातें करने वाले तत्वों पर काबू पाने के लिए तेज की गई पुलिस गश्तों के मद्देनजर सरवजीत सिंह बराड़ डी.एस.पी. के नेतृत्व में इंस्पैक्टर राजेश कुमार सी.आई.ए. स्टाफ फरीदकोट को उस समय भारी सफलता मिली जब गुप्त सूचना पर गाड़ियां चोरी करके बेचने के लिए छोटे हाथी पर जाते हुए आरोपी गुलशन सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी सुंदर नगर कोट ईसे खां मोगा, संदीप सिकंदर पुत्र मुख्त्यार सिंह वासी निहालगढ़ कोट ईसे खां मोगा, अंग्रेज सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी देवीवाल रोड कोटकपूरा व लखवीर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी कोट ईसे खां मोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से चोरी किए गए 14 मोटरसाइकिल, 3 कारें, 2 छोटे हाथी व 1 कटर बरामद किया गया है।

सीनियर पुलिस कप्तान ने बताया कि इसके अलावा रविन्द्र कौर पत्नी गुरदीप सिंह वासी जिला फतेहगढ़ की शिकायत पर थाना सिटी में केस दर्ज किया गया था जिसमें बयानकर्त्ता ने बताया कि जिस समय वह फरीदकोट में अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थी तो बाबा फरीद में माथा टेकने जाते समय अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उसके हाथ में पकड़ा पर्स छीनकर ले गए थे जिसमें 1600 डालर व एक आई फोन था।

उन्होंने बताया कि तफ्तीश उपरांत पुलिस की ओर से आरोपी सुखजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह वासी नाईयां वाली बस्ती कोटकपूरा, अमनदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी कोहारवाला व कुलवंत सिंह पुत्र मुकंद सिंह वासी फरीदकोट को गिरफ्तार कर इनसे 1000 आस्ट्रेलियन व सिंघापुर डालर, वारदात समय प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल व 2 आई फोन बरामद कर लिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!