MOVIE REVIEW: असाधारण रूप से, आमिर खान ने जीता दिल, छा गए "लाल सिंह चड्ढा"

Edited By Deepender Thakur,Updated: 11 Aug, 2022 12:43 PM

aamir khan laal singh chaddha movie review

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आखिरकार आज 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म : लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)
निर्देशक : अद्वैत चंदन (Advait Chandan)
कलाकार : आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor), मोना सिंह (Mona Singh) , नागा चैतन्य अक्किनेनी  (Naga Chaitanya Akkineni), मानव विज (Manav Vij)
रेटिंग : 4/5

 

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आखिरकार आज 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं आमिर के अपोजिट एक बार  फिर कारीना कपूर खान नजर आ रही हैं। फिल्म में मोना सिंह  (Mona Singh) साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और मानव विज (Manav Vij) भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को अद्वैत चन्दन (Advait Chandan) ने डायरेक्टर किया है। ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म लगातार खबरों में बनी रही। हालांकि, फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद भी देखने को मिली। ट्विटर पर कई लोगों ने आमिर की फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की है। खैर जानते हैं कि ये फिल्म आखिर है कैसी...

 

कहानी
कहानी की शुरुआत पंजाब में पैदा हुए एक ऐसे बच्चे की होती है, जो दिव्यांग होता है। वो बिना सहारे के चल नहीं पाता। इस बच्चे का नाम लाल सिंह चड्ढा होता है। उसकी माई उसे प्यार से लाल बुलाती है। बाकी बच्चों से अलग होने की वजह से लोग लाल का खूब मजाक बनाते हैं। लेकिन उसकी मां हमेशा अपने बेटे है हौसला बढ़ाती है और कहती है कि वो किसी से कम नहीं है। इसके बाद छोटे से लाल के जीवन में रूपा नाम की एक प्यारी सी लड़की को एंट्री होती है, जो उसे स्कूल में मिलती है। लाल को रूपा से बेइंतहां प्यार करने लगता है।

इसके बाड़ उसके जीवन में कुछ ऐसी घटना घटती है जिसके बाद लाल सिंह चड्ढा बोहोत तेज भागने लगता है। आगे कहानी में क्या मोड़ आता है, ये जानने के लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना पड़ेगा।

 

एक्टिंग
इसमें कोई दोराहें नहीं है कि आमिर खान एक बेहतरीन अभिनेता हैं। लेकिन लाल सिंह चड्ढा आमिर खान के लिए अब तक के सबसे चैलेंजिंग किरदारों में से एक है। उन्होंने जिस तरीके से फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया है, को काबिले तारीफ है। एक असाधारण रूप से, आमिर ने गजब की स्टोरी टेलिंग की है। वहीं करीना कपूर खान हमेशा की तरह इस बार भी हिट हैं। नागा चैतन्य और मोना सिंह ने भी अच्छा काम किया है।

 

डायरेक्शन
फिल्म में अद्वैत चंदन ने अच्छा काम किया है या फिर यूं कहें कि फिल्म के डायरेक्शन में कोई कमी नहीं है। फिल्म का हर शॉट बेहतरीन है, जिसका पूरा श्रेह सिनेमैटोग्राफर सत्यजीत पांडे को जाता है। वहीं टेक्निकल पार्ट की बात करें तो फिल्म का बीएफएक्स कमाल का है। फिल्म आपको बांधे रखती है। ऐसा लगता है की आप भी आमिर के किरदार के साथ हर जगह जा रहे हैं। फिल्म की कहानी आपको एक ऐसी जर्नी पर ले जाएगी जहां आपको पता भी नही चलेगा की आप कब इस कहानी से इतना जुड़ गए। ये कहना तो गलत नही होगा कि फिल्म आपको हमेशा याद रह जायेगी। वहीं फिल्म खत्म होने के बाद भी आपको ऐसा लगेगा कि ये फिल्म कई सवाल आपके जहन में छोड़ गई है। कुल मिलाकर आमिर खान की ये मास्टर पीस आपको जरूर देखनी चाहिए।

 

गानें
जब बात आमिर की फिल्म की हो रही हो तो आपको कमी निकालना मुश्किल हो जाता है। उनके फिल्मों की एक खासियत है कि फिल्म की हर एक चीज परफेक्ट होती है। बात चाहे फिल्म के गानों की करें या बैकग्राउंड म्यूजिक की, सभी कमाल के हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!