Edited By Vaneet,Updated: 03 Dec, 2019 07:07 PM

अमृतसर के तिलक नगर में एक ननद ने भाभी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया।...
अमृतसर/फगवाड़ा (जलोटा): अमृतसर के तिलक नगर में एक ननद ने भाभी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। ननद ने अपनी ही भाभी की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड कर दी। महिला ने बताया कि फर्जी आई.डी. पर तस्वीरें अपलोड होने के बाद उसकी आई.डी. पर काफी अश्लील मेसेज आ रहे हैं। उक्त महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी मुताबिक दलबीर सिंह इंचार्ज कंप्यूटर सैल दफ्तर पुलिस कमिश्नर ने जांच की तो मोबाइल नंबर के जरिए पता लगा इस घिनौने काम को अंजाम उसकी ननद आरूशी बेटी विमल महिरा की तरफ से दिया गया है, जोकि दिल्ली की रहने वाली है। टिंडर आई.डी. पर आरूशी की तरफ से एक मोबाइल नंबर भरा गया था, जिसके बाद इस घिनौने काम का खुलासा हो सका। वहीं मुख्य अफसर थाना की रिपोर्ट अनुसार पाया गया कि दिल्ली में रहती उसकी ननद ने जाली आई.डी. बनाकर उसकी तस्वीरें अपलोड की हैं। पुलिस मुताबिक शिकायतकत्र्ता की ननद ने अपनी सफाई में कुछ भी नहीं कहा। पुलिस ने उसकी ननद के खिलाफ धारा-66सी, 66डी, 67आई.टी एक्ट 509 आई.पी.सी. के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज करके आगे वाली जांच शुरू कर दी है।