मेयर व मंत्री सोनी ने सफाई वाले 10 ई-रिक्शों को दी हरी झंडी

Edited By Vaneet,Updated: 22 Jan, 2020 02:11 PM

mayor and minister soni give green signal to 10 cleanliness e rickshaws

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने संयुक्त तौर पर ढाब खटीका में शहर के अंदरूनी हिस्से की सफा....

अमृतसर(रमन, कमल) : मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने संयुक्त तौर पर ढाब खटीका में शहर के अंदरूनी हिस्से की सफाई को लेकर 10 ई-रिक्शों को हरी झंडी देकर रवाना किया। मंत्री सोनी ने कहा कि शहर के अंदरूनी वार्डों की तंग गलियों में सफाई और कूड़े की लिफटिंग ढंग से नहीं हो पा रही थी, इसके समाधान में चलाए 10 ई-रिक्शा गीला और सूखा कूड़ा इकट्ठा करेंगे। 

इनके अलावा निगम और ई- रिक्शा खरीदेगा, साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत 8.5 करोड़ रुपए की लागत से सफाई मशीनरी भी खरीदी जाएगी। सोनी ने कहा कि 40 करोड़ रुपए से सभी वार्डों में एल.ई.डी. लाइटे लगाई जा रही हैं, जिनका 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। पानी की कमी दूर करने को नए ट्यूबवैल भी लगाए जा रहे हैं। वहीं मेयर रिंटू ने बताया कि शहर को एक माडल की तरह विकसित किया जा रहा है। जो कोई दुकानों और मकानों के बाहर गंदगी फैलाएगा उस पर जुर्माना किया जाएगा। रिंटू ने शहर निवासियों से अपील की कि वे अपना कूड़ा कहीं फैंकने की बजाए गाडिय़ों में ही लोड करें। उन्होंने दुकानदारों से दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने को कहा। मेयर ने कहा कि शहर में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं, इसलिए हमारा सबका फर्ज बनता है कि शहर की साफ सफाई की तरफ 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!