Edited By Vatika,Updated: 21 Jun, 2024 12:46 PM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में लोगों ने योग करके योग दिवस मनाया।
अमृतसर (नीरज): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में लोगों ने योग करके योग दिवस मनाया। इस बीच जे.सी.पी अटारी बार्डर आर्मी कैंट क्षेत्र स्थानीय कंपनी बाग और 16 से अधिक स्थानों पर 10,000 लोगों ने योग किया। इस मौके पर ट्रैनरों द्वारा आम लोगों को भी योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। अटारी सीमा पर गोल्डन गेट गैलरी में बी. एस. एफ. के जवानों ने एक साथ योगा किया।
जानें कब हुई योग की शुरुआत
बता दें कि योग की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। 2014 में 27 सितंबर को प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 11 दिसंबर 2014 को स्वीकार किया गया था। इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।