Adampur Airport से मुंबई के लिए पहली उड़ान पर पायलट ने जीता दिल, वीडियो हुई वायरल

Edited By Vatika,Updated: 04 Jul, 2025 02:15 PM

direct adampur mumbai flight takes off

आदमपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए बुधवार को पहली सीधी उड़ान भरी गई।

जालंधर: आदमपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए बुधवार को पहली सीधी उड़ान भरी गई। इंडिगो की यह पहली उड़ान न सिर्फ दोआबा क्षेत्र के लोगों के लिए खास रही, बल्कि इसे उड़ाने वाले पायलट के लिए भी यह एक बेहद भावुक और यादगार पल था।

PunjabKesari

उड़ान के दौरान यात्रियों से बातचीत करते हुए पायलट कैप्टन हरप्रीत सिंह नाली का वीडियो अगले ही दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पायलट ने इस उड़ान को खास बनाने वाले दो भावुक कारण सांझा किए। कैप्टन हरप्रीत ने कहा, "आज मेरे पिता सुरिंदर पाल सिंह नाली भी मेरे साथ इसी विमान में सफर कर रहे हैं। मैं इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और आज वह सपना पूरा हुआ। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरे पिता मेरी उड़ान का हिस्सा बने हैं।" उन्होंने बताया कि विमान में सवार यात्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

दूसरा खास कारण बताते हुए कैप्टन ने कहा, "यह उड़ान आदमपुर से जुड़ी हुई है। मेरे नाना-नानी आदमपुर में रहते हैं, इसलिए यह गंतव्य मेरे लिए और भी ज्यादा खास है।" इस दौरान यात्रियों ने ताली बजाकर अपनी खुशी जताई। कैप्टन हरप्रीत सिंह  को जानने वाले एयरपोर्ट स्टाफ़ ने बताया कि वह डरोली कलां गांव के निवासी हैं, जो आदमपुर सिविल एयरपोर्ट के पास स्थित है। जैसे ही पायलट विमान से उतरे, उन्होंने क्रू मेंबर्स के साथ केक काटकर 25 मिनट के स्टॉपओवर के दौरान इस नई उड़ान की शुरुआत का जश्न मनाया। कैप्टन ने यात्रियों से अंग्रेज़ी में बात की शुरुआत की और फिर पंजाबी में बात करके सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, "Hi everyone! मैं आप सबका स्वागत करता हूं।" फिर पंजाबी में बोले, "पंजाबी तां तुसी सारे समझदे होणगे।" यात्रियों ने तालियां बजाकर उनका दोबारा स्वागत किया और बोले, "हां, हां!" इसके बाद कैप्टन ने कहा, "मेरे नानके भी आदमपुर ने। मेरे लिए एक और चीज़ हो गई स्पेशल। बहुत-बहुत धन्यवाद इस उड़ान को चुनने के लिए। सत श्री अकाल! जय हिंद!"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!