Edited By Kalash,Updated: 28 May, 2025 02:39 PM

गत दिन अमृतसर की मजीठा रोड पर हुए धमाके में एक युवक की मौत हो गई।
अमृतसर: गत दिन अमृतसर की मजीठा रोड पर हुए धमाके में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छेहरटा के घनुपुर काले इलाके के रहने वाले 25 वर्षीय नितिन कुमार के रूप में हुई है। नितिन एक गरीब परिवार से था और ऑटो चलाकर अपना गुजारा करता था।
परिवार ने बताया कि नितिन हर रोज ऑटो लेकर घर से जाता था पर गत दिन वह सुबह 7 बजे बिना ऑटो के ही घर से निकल गया। परिवार का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि नितिन विस्फोट स्थल पर कैसे पहुंचा। वह अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में रहता था।
विस्फोट के बाद पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नितिन को संदिग्ध आतंकवादी बताया जा रहा है, जो हथियार की खेप लेने आया था। वहीं परिवार पुलिस के इस दावे से सहमत नहीं है। उसके पिता ने बताया कि नितिन नशे का आदी था और नशा मुक्ति केंद्र में उसका इलाज चल रहा था। आज भी वह दवा लेने के बहाने घर से निकला था। दोपहर को परिवार को इंटरनेट के माध्यम से पता चला कि विस्फोट में उसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने घर की तलाशी ली तो केवल दो टूटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए। परिवार ने यह भी कहा कि नितिन के किसी भी गलत काम में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में नितिन को अकेले घर से निकलते हुए देखा गया है, जिससे उसके किसी बड़े समूह से जुड़े होने के बारे में सवाल उठ रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here