Yo Yo Honey Singh की बढ़ी मुश्किलें, Filmfare Awards Punjabi को लेकर उठी ये मांग

Edited By Kamini,Updated: 18 Aug, 2025 03:48 PM

yo yo honey singh s troubles increased

मशहूर पंजाबी गायक Yo Yo Honey Singh की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है।

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक Yo Yo Honey Singh की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है। एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उनके गानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। दरअसल, पंजाब के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पंडित राव ध्रेनावर ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है कि आगामी फिल्मफेयर पंजाब अवार्ड्स में हनी सिंह को ऐसे गाने गाने से रोका जाए जो अश्लीलता, शराब, नशे और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। यह कार्यक्रम 23 अगस्त 2025 को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होना है।

PunjabKesari

डॉ. ध्रेनावर ने आयोजकों से 20 अगस्त तक हलफनामा देने की मांग की है, जिसमें यह आश्वासन हो कि स्टेज पर कोई भी आपत्तिजनक या अश्लील गाना नहीं गाया जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे मानहानि का केस दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि हनी सिंह के कई गाने जैसे ‘चार बोतल वोडका’, ‘मनाली ट्रांस’, ‘ब्रेकअप पार्टी’, ‘वन बॉटल डाउन’, ‘मैं शराबी’, ‘मखना’ और ‘मिलियनेयर’ समाज में गलत संदेश फैलाते हैं। इन गानों से युवाओं में नशाखोरी, अपराध और महिलाओं के प्रति असम्मान बढ़ रहा है।

PunjabKesari

इससे पहले भी पंजाब महिला आयोग ने हनी सिंह को उनके गाने ‘मिलियनेयर’ पर नोटिस भेजा था, लेकिन वह अब तक आयोग के सामने पेश नहीं हुए। वहीं, उच्च न्यायालय पहले ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस को ऐसे गानों के लाइव परफॉर्मेंस पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दे चुका है। डॉ. ध्रेनावर ने प्रशासन से मांग की है कि आयोजकों से लिखित गारंटी ली जाए कि कार्यक्रम में नशे, हिंसा या अश्लीलता को बढ़ावा देने वाला कोई गीत प्रस्तुत नहीं होगा। साथ ही इस हलफनामे की प्रति भी उनके पास रखी जाए ताकि उल्लंघन होने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!