Edited By Vatika,Updated: 01 Apr, 2025 11:37 AM

जिन्होंने आवागमन रोकने के बजाय निर्माणाधीन अधूरे पुल को खुला रखा और पुल निर्माण से पहले
मलोट: डबवाली मलोट नैशनल हाईवे 9 समेत हाईवे को जोड़ने के लिए भारत माला प्रोजैक्ट के तहत बनाई जा रही रिंग रोड पर किंगरा गांव के पास से निर्माण कंपनी के मिट्टी ले जाने वाले टिप्पर के टकराने से रावण पिलर की तारें गिर गईं।जिसके कारण ग्रामीण फीडर से जुड़े 30 गांवों की बिजली गुल हो गई है। वहां बिजली मरम्मत कर रहे एक हाईवे ठेकेदार की पोल से गिरकर मौत हो गई। मृतक ठेका कर्मचारी की पहचान दर्शन सिंह (30) पुत्र साधु सिंह निवासी जलालेआना के रूप में हुई है। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ जब लाइनों की मरम्मत की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि बिजली मरम्मत कंपनी द्वारा समुचित व्यवस्था के बजाय अव्यवस्थित तरीके से काम किये जाने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी है। कर्मचारी काम के लिए क्रेन में लगी लिफ्ट के बिना ही काम कर रहा था, तभी अचानक फिसलने से वह सड़क पर गिर गया। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसे बठिंडा रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचते-पहुंचते उनकी मृत्यु हो गयी।मौके पर पहुंचे बिजली बोर्ड के आला अधिकारियों ने इस हादसे को नैशनल हाईवे की लापरवाही बताया और कहा कि पिछले दिनों करीब तीन से 30 गांवों की बिजली काट दी गई है। जिस समय हादसा हुआ उस समय सप्लाई चालू करने का प्रयास किया जा रहा था। उधर, बिजली सप्लाई बंद होने पर इंडस्ट्री फोकल प्वाइंट के प्रधान वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह सब नैशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ है। जिन्होंने आवागमन रोकने के बजाय निर्माणाधीन अधूरे पुल को खुला रखा और पुल निर्माण से पहले हाई वोल्टेज तार को ऊंचा नहीं किया। लेकिन कंपनी ने पुल तो बना दिया लेकिन केबल नहीं उंची की। जिससे टिप्पर टकरा गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई, करीब 30 गांवों की कृषि व घरेलू बिजली बंद हो गई।
उन्होंने कहा कि बिजली कटौती के कारण फोकल प्वाइंट में चल रही इंडस्ट्री को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ और कंपनी व एन.एच.आई.ए. के अधिकारियों ने रात को बिजली सप्लाई के लिए उचित प्रबंध नहीं किए और युवा ठेका मजदूर की पोल से गिरने के कारण मौत हो गई। वहीं एन.एच.आइ.ए. के अधिकारी विक्की कुमार ने बताया कि पुल पर आवागमन रोकने के लिए क्रशर को मिट्टी आदि डालकर बंद कर दिया गया है, लेकिन अभी भी पुल पर किसी वाहन के चढ़ने से हाई वोल्टेज तार के टकराने से बिजली प्रभावित हो गई है। जिसे ठीक करने के लिए पी.एस.पी.सी.एल. अनुबंध के माध्यम से बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम किया जा रहा था। जिससे हादसा हो गया और एक कर्मचारी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री फोकल प्वाइंट और दानेवाला में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।