Edited By Kamini,Updated: 27 Jul, 2024 07:23 PM

अगर आप भी शाम की सैर पर जाते है तो ये खबर आपके लिए है। महानगर में सैर पर गई महिलाओं के साथ बड़ी घटना।
दोराहा (विनायक) : महानगर में लूट की वारदातें दिन प्रतिदन बढ़ती जा रही है। इसी बीच सैर कर रही महिलाओं को लूट का शिकार बनाया गया है। दोराहा पुलिस ने अड़ैचां चौक के पास सैर कर रही महिलाओं से मोबाइल फोन छीनने वाले 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है।
वहीं इस मामले से जुड़े 2 अन्य लुटेरों की भी बड़े पैमाने पर तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अड़ैचां चौक के पास 2 महिलाएं शाम के समय अपने घर के बाहर सैर कर रही थीं। इसी दौरान 4 लुटेरों ने उन्हें जबरन घेर लिया और उनका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। इनमें से एक लुटेरे को स्थानीय निवासियों ने मौके पर ही काबू कर लिया था, जबकि दूसरे को दोराहा पुलिस ने बाद में पकड़ लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दोराहा थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रताप सिंह ने बताया कि दोराहा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शेर खान पुत्र साधू खान निवासी गांव कोट सेखों और सतिंदरपाल सिंह उर्फ शिंदा (काका) निवासी गांव जटाणा थाना सदर खन्ना को धारा 304 बीएनएस के तहत दर्ज मुकदमा संख्या 100 में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इंस्पेक्टर गुरप्रताप सिंह ने आगे कहा कि आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और और अहम खुलासे होने की पूरी उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here