Live-in में रह रही महिला ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी गिरफ्तार

Edited By Kalash,Updated: 05 Nov, 2024 10:38 AM

woman living in live in relationship death

थाना गढ़शंकर पुलिस ने करतार चंद पुत्र शिबू राम निवासी गांव अबियाना खुर्द डाकघर अबियाना कला थाना नूरपुर बेदी तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर के बयान पर कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में प्रेमी सहित 2 के विरुद्ध धारा 108...

गढ़शंकर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने करतार चंद पुत्र शिबू राम निवासी गांव अबियाना खुर्द डाकघर अबियाना कला थाना नूरपुर बेदी तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर के बयान पर कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में प्रेमी सहित 2 के विरुद्ध धारा 108 बी.एन.एस. के तहत केस किया। वहीं पुलिस ने मृतका महिला के प्रेमी हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

करतार चंद ने गढ़शंकर पुलिस को बताया कि उसकी बेटी बलविंदर कौर 18 साल से हरजिंदर सिंह पुत्र शीतल सिंह निवासी शाहपुर थाना गढ़शंकर के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। उन्होंने बताया कि बलविंदर कौर को पता चला कि हरजिंदर सिंह किसी अन्य महिला, जिसका नाम कमलेश कौर है, के साथ भी अवैध संबंध है, तो उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया।

इसके बाद इन दोनों ने बलविंदर कौर को परेशान करना शुरू कर दिया। करतार चंद ने कहा कि उनकी बेटी बलविंदर कौर ने भी इस बारे में शिकायत गढ़शंकर थाने में की थी। इस दौरान थाने के बाहर दोनों ने बलविंदर कौर से झगड़ा किया था। इसके चलते बलविंदर कौर ने कोई जहरीली चीज खा ली।

उन्होंने कहा कि बलविंदर कौर को इलाज के लिए नवांशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 2 नवम्बर को उसकी मौत हो गई। करतार चंद ने कहा कि उनकी बेटी की मौत हरजिंदर सिंह और कमलेश कौर की वजह से हुई है। इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में एस.एच.ओ. गढ़शंकर बलजिंदर सिंह ने कहा कि हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और कमलेश कौर की तलाश की जा रही है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!