Edited By Kalash,Updated: 15 Jan, 2025 05:15 PM
एन.आर.आई. व्यक्ति ने 52 वर्षीय महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी।
गुरदासपुर (विनोद/हरजिंदर गोराया): जिला गुरदासपुर पुलिस के थाना पुराना शाला के अंतर्गत गांव नवां बहादुर में 8 साल बाद गांव आए एक एन.आर.आई. व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद 52 वर्षीय महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी। इस संबंध में पुराना शाला पुलिस ने उक्त एन.आर.आई. व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नवां बहादुर निवासी 52 वर्षीय सुरिंदर कौर पत्नी बलविंदर सिंह के बेटे का कु दिन पहले एन.आर.आई. नरिंजन सिंह के साथ मामूली झगड़ा हो गया था। इसके बाद बीती रात जब मृतका सुरिंदर कौर अपनी गली से गुजर रही थी तो आरोपी नरिंजन सिंह पुत्र चरण सिंह ने महिला सुरिंदर कौर पर चाकू से तीन वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत सुरिंदर कौर को घायल अवस्था में गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि आरोपी एनआरआई नरिंजन सिंह कुछ दिन पहले ही 8 साल बाद ग्रीस से लौटा था और आते ही उसने मामूली बात पर एक महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। उधर, इस संबंध में पुराना शाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है और आरोपी नरिंजन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here