Edited By Kamini,Updated: 23 Dec, 2024 10:08 PM
मोबाइल यूजर्स के लिए खास खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक Whatsapp बंद होने जा रहा है।
पंजाब डेस्क : मोबाइल यूजर्स के लिए खास खबर सामने आई है। अगर आप अभी भी एंड्रॉइड फोन चलाते हैं तो ये खास खबर आपके लिए है, जानकारी के मुताबिक Whatsapp बंद होने जा रहा है। एंड्रॉइड फोन का किटकैट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। 10 साल पहले आए इस वर्जन पर Whatsapp अपना सपोर्ट खत्म करने जा रहा है। 1 जनवरी 2025 के बाद किटकैट (Kitkat) वर्जन वाले फोन पर Whatsapp नहीं चल पाएगा।
अगर आप चाहते हैं को आपका Whatsapp बंद न हो तो आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा या एक नया फोन खरीदना होगा। Whatsapp के नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ऐप को अपडेट करते रहना जरूरी है। यह सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। अगर ऐप अपडेट नहीं है तो ये बग नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे ऐप इस्तेमाल करने का अनुभव खराब होने और निजी जानकारी चोरी होने का डर है।
Whatsapp इन फोन के लिए अपना सपोर्ट खत्म करने जा रहा है-
Samsung : गैलेक्सी S3. Galaxy Note 2, Galaxy Note 3, Galaxy Note S4
Mini HTC : One X, One X+, Desire 500, Desire 601
ਸੋਨੀ : Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V
LG : Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90
मोटोरोला: मोटो G, रेजर HD मोटो आ 2014
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here