Edited By Tania pathak,Updated: 23 Apr, 2021 02:10 PM

पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मौसम के खुश्क होने के बाद अब फिर से बरसाती दौर शुरू हो गया है।
पंजाब: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मौसम के खुश्क होने के बाद अब फिर से बरसाती दौर शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से बढ़ती गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लोगों को परेशान कर दिया था लेकिन अब मौसम की करवट के साथ थोड़ी राहत महसूस हुई है। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि लोगों के लिए राहत लेकर आई मौसम की ये तब्दीली किसानों की चिंता बढ़ा रही है।
अगर अगले कुछ दिनों की बात करें तो मौसम में ऐसा बदलाव आगे भी देखने को मिल सकता है। आज यानी शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा और आसपास के इलाकों में दिन भर आंशिक बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना भी है। पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, बठिंडा, पटियाला के इलाकों में रात से ही तेज हवाएं और हलकी बारिश ने तापमान को कम किया है। विभाग की माने तो ऐसे में मौसम की ये करवट अगले कुछ दिन और देखने को मिल सकती है। अगले 48 घंटे में लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, बठिंडा, पटियाला में मौसम साफ़ होने की आशंका है इसी के साथ पंजाब में बुधवार से लेकर शुक्रवार तक एक बार फिर बारिश हो सकती है।