Edited By Vatika,Updated: 04 Mar, 2025 12:52 PM

पिछले करीब एक महीने से नहरबंदी होने के चलते नगर और गांवों में लोगों
अबोहर: पिछले करीब एक महीने से नहरबंदी होने के चलते नगर और गांवों में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 28 फरवरी के खुलने वाली नहर बंदी अब बढ़ा दी गई है और नहरों में पानी 7 मार्च तक छोड़ने की उम्मीद है।
नहरों में पिछले करीब एक महीने से पानी ना होने से शहरी ऐरिया में लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। वाटर एवं सीवरेज विभाग द्वारा सप्ताह में कभी कबार पानी छोड़ा जाता है वह भी जमीनी होने के कारण पीने लायक नहीं होता और कई इलाकों में तो पानी पहुंच भी नहीं पा रहा है। सबसे अधिक परेशानी तो छोटे बच्चे वाले घरों में हो रही है जो पानी ना आने के कारण बच्चे के कपडे़ धोने तक में भी असमर्थ है। गांवों में भी स्थिति दिनों दिन विकराल हो रही है। नहरी विभाग के एस.डी.ओ. जसविंदर विर्क ने बताया कि नहरों में अब पानी 7 मार्च को आएगा।
इसके हिसाब से अभी शहरी क्षेत्र में पानी छोड़ने को कुछ दिन और लगेंगे क्योंकि वाटर सीवरेज बोर्ड नहरी पानी आने के एक दो दिन बाद ही पानी के साफ होने पर इसे डिग्गियों में स्टोर करेगा और उसके बाद पानी को शुद्ध कर छोड़ा जाएगा। किसान नेताओं सुखजिंदर राजन और गुणवंत पंजाबा ने नहरी विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि सरकार किसानों को तबाह करने पर तुली हुई है क्योंकि इन दिनों में गेहूं की फसल को पानी की जरूरत रहती है लेकिन पिछले करीब एक महीने से नहरें बंद है। परमात्मा का शुक्र है कि पिछले कुछ दिनों से हल्की बरसात हो रही है जिससे किसानों को कुछ राहत मिली है।