Edited By Urmila,Updated: 08 Jul, 2025 05:22 PM

मुख्यमंत्री भगवंत मान व डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों अनुसार जिला फतेहगढ़ साहिब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में अब तक लगभग 400 नशा तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।
फतेहगढ़ साहिब (सुरेश): मुख्यमंत्री भगवंत मान व डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों अनुसार जिला फतेहगढ़ साहिब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में अब तक लगभग 400 नशा तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि 550 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। एसएसपी शुभम अग्रवाल ने बडाली आला सिंह गांव में पुलिस-पब्लिक बैठक के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 250 नशा पीड़ितों को नशा मुक्ति केंद्रों में दाखिल करवाया गया है, जो लंबे समय से नशे की गिरफ्त में थे। एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ इस युद्ध में जनसहयोग सबसे बड़ी ताकत है। लोगों की सक्रिय भागीदारी व फीडबैक के चलते पुलिस को नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में काफी मदद मिल रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 5 नशा तस्करों की संपत्तियां भी प्रशासन के सहयोग से गिराई गई हैं। इस मौके पर डीएसपी राजकुमार शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी ने आम नागरिकों से इस मुहिम में भाग लेने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here