सूचना पर्ची देख वोटर के उड़े होश, सामने आई प्रशासन की बड़ी लापरवाही

Edited By Radhika Salwan,Updated: 31 May, 2024 07:43 PM

voters were shocked after seeing the information slip

1 जून को पंजाब और दूसरे राज्यों में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लेकर वोटर सूची तैयार करने वाले से हुई गल्ती।

गुरुहरसहाय: 1 जून को पंजाब और दूसरे राज्यों में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लेकर वोटर सूची तैयार करने वाले विधानसभा चुनाव क्षेत्र 78-गुरुहरसहाय कर्मचारियों द्वारा गुरुहरसहाय शहर के निवासी डॉ. इजे पाल सिंह की वोटर सूचना पर्ची पर मर्द की जगह पर औरत लिखा पाया गया। 

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. इजे पाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उनके क्लीनिक पर विभिन्न दलों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा मतदाता सूचना पत्रक दिया गया था, जिसमें एक बहुत बड़ी गलती पाई गयी थी। उन्होंने बताया कि उनका नाम इजे पाल सिंह है और उसमें पुरुष की जगह महिला लिंग लिखा है। इसके साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के मतदाता सूचना पत्रक में भी कई प्रकार की त्रुटियां हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस गलती की वजह से उन्हें वोट देने में किसी तरह की परेशानी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!